प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने फरार हत्यारोपी के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इसके अलावा राजरूपपुर क्षेत्र में मुनादी कराई गई। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों-राजरूपपुर तिराहा, पीएनबी बैंक, पोस्ट ऑफिस राजरूपपुर, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन और कालिंदीपुरम चौराहे पर आरोपी की फोटो युक्त पोस्टर भी चस्पा कराई। पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के रीवा निवासी दलबीर सिंह की लूकरगंज में 12 फरवरी को हत्या हुई थी। इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। लेकिन, एक आरोपी रफात हुसैन निवासी राजरूपपुर निवासी फरार चल रहा है। सीजेएम न्यायालय से धारा 84 बीएनएसएस के तहत जारी नोटिस चस्पा की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्यारोपी की सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।...