पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता।धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलवा पंचायत के सिम्ब्राह टोल के राजकुमार टुडडू के हत्या के मामले में जांच में पहुंचे एससी एसटी आयोग के सदस्य के समक्ष पुलिस द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी के लिए मांगी गई सात दिनों की मियाद समाप्त हो गयी है। बावजूद इसके इस हत्याकांड में किसी भी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई हैं जिससे राजकुमार टुडू के पिता विश्वनाथ टुडडू निराशा हैं। वही परिवार के अन्य लोगों को अब अनहोनी के आशंका और सताने लगी हैं। इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि विगत सप्ताह हत्याकांड की पड़ताल में सिम्ब्राह टोल गांव पहुंचे एसटी एससी आयोग के सदस्य तल्लू बासुकी, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार, एससी एसटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमेश पासवान के समक्ष थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए...