मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। हत्या के गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पारू थाना पुलिस ने मंगलवार को ग्यासपुर गांव के दियारा इलाके से बंदूक, पिस्टल और उनके कारतूस बरामद किए। वहीं आरोपी सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मुरहिया हसनपुर गांव निवासी साधु सहनी को कोट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 12 नवंबर की देर शाम को साधु सहनी अपने गिरोह के दर्जन भर साथियों के साथ दोनों नावों पर सवार होकर गंडक नदी पार कर फतेहाबाद दियारा पहुंचा था। वहां ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसने अपने पड़ोसी अशोक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी और फतेहाबाद गांव के गुड्डू कुमार को जख्मी कर दिया गया था। मृतक की पत्नी बबीता देवी ने साधु सहनी, राजू सहनी समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई थी। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि साधु सहनी की ...