मुजफ्फर नगर, जून 3 -- बरला निवासी युवक द्वारा देहरादून में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में देहरादून पुलिस ने बरला में हत्यारोपी की तलाश में दबिश डाली।लेकिन हत्यारोपी के परिजन घर की तालाबंदी कर फरार हो गए। छपार थाना क्षेत्र के बरला निवासी अजहर पुत्र अब्दुरब चार भाइयों में सबसे छोटा है। अजहर त्यागी ने 3 वर्ष पूर्व होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद देहरादून के किसी बड़े होटल में अच्छे पद पर नौकरी करता था। जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी भाजपा नेता रोहित नेगी व हत्यारोपी में किसी बात को लेकर रंजीश चली आ रही थी। जिस कारण हत्यारोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी इस दौरान हत्यारोपी के साथ इस वारदात में एक युवती भी शामिल बताई जाती है। हत्यारोपी अजहर त्यागी के पिता अब्दुरब त्यागी गांव में एक ...