बागपत, सितम्बर 14 -- बागपत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने रठौड़ा गांव में दुल्हैंडी के दिन हुई यूपी पुलिस के सिपाही के भाई मनीष की हत्या के मुकदमे में आरोपी संजीव की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसमें कई हत्यारोपी जेल में बंद है। रठौड़ा गांव निवासी जितेंद्र ने गत 15 मार्च को छपरौली थाने में बेटे मनीष उर्फ मोनू की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि सुबह के समय गांव में शोर होने पर अपने भाई के साथ मलखी के खेत में गया तो वहां उसके बेटे मनीष उर्फ मोनू का शव पड़ा हुआ मिला। मनीष की गांव के ही संजीव, अक्षय के साथ रंजिश चल रही थी। गत 14 मार्च को उसका बेटा मनीष गांव के ही बादल, नितिन, प्रविंद्र, अक्षय के साथ खेत की तरफ जाते हुए देखा गया था। जितेंद्र ने सागर, बादल, नितिन, अक्षय और प्रविंद्र पर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर...