धनबाद, सितम्बर 19 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झरिया-सिन्दरी मुख्य मार्ग के जियलगोरा के समीप 31 अगस्त को हुए सड़क हादसा में मृत देव कुमार एवं बॉबी कुमार के परिजनों ने गुरूवार को जोड़ापोखर थाना में जमकर हो हंगामा किया। परिजनों ने स्कार्पियों चल रहे विजय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक की मां विभा देवी ने थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता से कहा कि 31 अगस्त की रात मेरा पुत्र देव कुमार राम अपने दोस्ता के साथ डिगवाडीह गणेश मेला घूमने आये था। मेला में किसी बात को लेकर स्कार्पियों चालक विजय से उनका विवाद हो गया। उसके बाद से पुत्र देव अपने दोस्त बॉबी के साथ बाईक से झरिया घर लौट रहा था। तभी स्कार्पियों ने चालक विजय ने जियलगोरा पोस्टआफिस के समीप मुख्य सड़क पर पीछे बाईक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद दुबारा बाईक और दो लड़कों पर स्कार्पियों चढ़ा दिया। द...