प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- दयालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गांव के चौराहे पर सोमवार रात अधेड़ की पीटकर हत्या के आरोपी का दूसरे दिन बुधवार को भी पता नहीं चल सका। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने एसओ को आर्थिक सहायता और आरोपी की गिरफ्तारी का ज्ञापन सौंपने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर इब्राहिमपुर घाट चले गए। आसपुर देवसरा के गौहानी गांव निवासी 50 वर्षीय रामजीत वर्मा की सोमवार रात गांव के चौराहे पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई बालमुकुंद ने गांव के दीनदयाल पांडेय पर हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो भारी भीड़ जमा हो गई। उसका बेटा भी हैदराबाद से घर आ गया था। एसओ संतो...