फतेहपुर, मई 11 -- बिंदकी। गाली देने पर चाचा के सिर पर डंडे से वार कर मौत के घाट उतारने वाले नाबालिग भतीजे को पुलिस ने रविवार को लिखापढ़ी में गिरफ्तार करते हुए किशोर न्यायालय भेजा। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। शनिवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के नरैचा गांव में दो भाइयों के परिवार के बीच दीवार में कपड़ा फैलाने को लेकर विवाद हो गया था। 37 वर्षीय सियाराम कुशवाहा पर उसके भतीजे ने डंडे से सिर पर वार कर दिया था। परिजन अस्पताल ले गए थे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग भतीजे और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेजा ...