शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- मामा की हत्या के आरोप में किशोर गृह में सजा काट रहा नाबालिग चार नवंबर को फरार हो गया था। बीस दिन बाद भी पुलिस उसके कोई ठोस सुराग तक नहीं पहुंच सकी है। अब एसपी के निर्देश पर सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई है। फरार आरोपी के दोस्तों और परिजनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की जा सके। सूत्रों के मुताबिक किशोर फरारी के बाद लखनऊ पहुंचा था और उसकी लोकेशन भी वहीं की बताई गई है, लेकिन पुलिस अभी तक उसे पकड़ने में नाकाम है। लखनऊ का रहने वाला यह किशोर मामा की हत्या के आरोप में राजकीय संप्रेक्षण गृह में रखे जाने के बाद सजा काट रहा था। कुछ दिनों बाद बालिग होने पर उसे जिला कारागार में शिफ्ट किया जाना था, इसी डर से वह चार नवंबर की सुबह मौका देखकर दीवार फांदकर भाग निकल...