प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। अल्लापुर में हिस्ट्रीशीटर साजन मेहता की ईंट से सिर कूंचकर हत्या मामले में पुलिस ने एक और फरार आरोपी प्रिंस भारतीया उर्फ नन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में प्रिंस भारतीया ने बोला कि हम लोग उसे न मारने तो बाद में वह हम लोगों की हत्या कर देता। मामूली कहासुनी के बाद वह भाग रहा था तभी ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जार्जटाउन थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर बालसन चौराहे के पास आरोपी प्रिंस भारतीया उर्फ नन्हा निवासी सर्वोदय नगर बचऊ का हाता अल्लापुर को गिरफ्तार किया गया। 26 सितंबर की रात मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जहां साजन मेहता को ईं...