गाज़ियाबाद, जून 20 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर हिंडन नदी में शव फेंकने वाले हत्यारोपी के एक साथी को पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान बंथला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कार व निशानदेही पर मृतक की जली हुई स्कूटी बरामद की है। गनौली गांव निवासी अंकुर का सात जून को अपहरण कर पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने शिवम उर्फ शैंकी, अमन निवासी गनौली व सोनू निवासी भगोट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया है। तलाशने पर शव सिटी फारेस्ट स्थित हिंडन नदी में मिला था। पुलिस ने हत्यारोपी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया था...