शामली, जून 22 -- हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या के मामले में पुलिस शीघ्र ही हत्यारोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करेगी। स्वामी यशवीर महाराज ने रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की थी और कार्रवाई नहीं होने पर गांव में महापंचायत की चेतावनी दी थी। गत 16 जून को क्षेत्र के गांव मामौर में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी देवेंद्र देशवाल की उस समय चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह बाइक पर सवार होकर अपने साथी इस्लाम के साथ खेत पर जा रहा था। बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने इस्लाम को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रोहित की ओर से गांव मामौर निवासी सौबान व नदीम के नामजद और दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज ...