मथुरा, दिसम्बर 7 -- थाना बरसाना के गांव डाहरौली में दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस की पांच टीमें जांच कर हत्यारोपियों की तलाश कर रही हैं। एसएसपी ने हत्या के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई हैं। सीसीटीवी, सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से पुलिस टीमें आरोपियों को तलाश रही हैं। पुलिस ने दावा किया है कि हत्या का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। बताते चलें कि गुरुवार रात गांव डाहरोली निवासी महादेव रात को बरसाना रोड स्थित परचून की दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में हत्यारोपियों ने उसे रोक कर सिर पर भारी/ धारदार वस्तु प्रहार कर हत्या कर दी और पास ही खेत पर कुए में शव फेंक दिया। इसकी जानकारी रात को उसकी तलाश में आये परिजनों को होने पर कोहराम मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। आक्रोश...