मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को भिखनपुर गांव में हत्या के पांच फरार आरोपितों के घर पर ढोल पीटकर इश्तेहार चिपकाया। थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मुनादी कर मामले से ग्रामीणों व आरोपितों के परिजनों को अवगत कराया। चेतावनी दी कि एक माह के अंदर न्यायालय या थाने में हाजिर नहीं होने पर उनके संपत्ति कुर्क की जाएगी। थानेदार ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को भिखनपुर गांव में गेहूं दौनी करने को लेकर कृष्ण कुमार और बैजू भगत के परिवार के बीच विवाद हुआ था। इसी झगड़े में जमकर मारपीट और तलवारबाजी हुई थी। बैजू भगत पक्ष के लोगों ने कृष्ण कुमार के परिवार पर हमला किया जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इसी तलवार की वार से घायल होकर कृष्ण कुमार का पुत्र शशि कृष्ण जमीन पर गिर गया था। तभी आरोपित...