मथुरा, जुलाई 11 -- थाना छाता अंतर्गत गांव लाडपुर में जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। अभी तक करीब दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि बुधवार सुबह गांव लाड़पुर निवासी पदम सिंह परिजनों के साथ खेत पर काम कर रहे थे। आरोप है कि तभी सुबह करीब 11 बजे खेत में मेड़ डालने को लेकर विवाद में मानसिंह पक्ष ने जानलेवा हमला करते हुए लाठी, डंडे, धारदार हथियार के साथ ही गोलियां चला दी। गोली लगने से पदम की मौत हो गयी थी, जबकि मृतक की पत्नी कमलेश के अलावा भाई तुलाराम, कल्लू उर्फ राजाराम, महेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो ग...