बरेली, जनवरी 22 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मारपीट में घायल युवक की निजी अस्पताल में मौत के बाद भड़के परिजनों ने हंगामा किया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बिथरी पुलिस पर नाराज घरवालों ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर घरवाले माने और जाम समाप्त हुआ। इस मामले में पहले से दर्ज मुकदमें को अब हत्या में तरमीम किया जा रहा है। बारादरी के डोहरा में रहने वाले पप्पू के मुताबिक, उनका बेटा राहुल बीते 14 जनवरी को कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था। मौके पर भीमा, लकी लबेड़ा और आकाश ठाकुर थे। इस दौरान राहुल ने भीमा से उधार के रुपये मांगे जिससे पर दोनों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगे। मारपीट में राहुल गंभीर रूप से घायल हो ...