बरेली, नवम्बर 10 -- शेरगढ़। किसान की हत्या के मामले में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं लेकिन अब तक कोई भी पुलिस के हाथ नहीं आया है। पोस्टमार्टम के बाद शाम को किसान का शव गांव पहुंचा तो पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर की चोट बताया गया है। बता दें कि शनिवार शाम अपने खेत पर मौजूद गांव बैरमनगर निवासी किसान भूप सिंह यादव की पुरानी रंजिश के चलते बांका से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र भूपेन्द्र सिंह ने नूराबाद निवासी तुलाराम, उसके दो पुत्र पप्पू एवं संजीव और ग्राम रम्पुरा के वकील अहमद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं, जो उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे...