सहारनपुर, मई 14 -- नागल। पांच सप्ताह पूर्व नोजली दनियालपुर में करीब सात वर्षीया बालिका के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मिल हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी द्वारा दो दिनों में हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण लौट गए। बता दें कि 5 अप्रैल को नोजली दनियालपुर में बच्चों में मामूली मारपीट के बाद दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। मामले में एक 7 वर्षीया बालिका रुबाब व भूरा उर्फ़ शहजाद गंभीर घायल हुए थे। उपचार के दौरान करीब एक सप्ताह बाद रुबाब की मौत हो गई थी, जबकि शहजाद आज भी अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है। पुलिस दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि अभी तक शेष अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्त...