लखनऊ, फरवरी 22 -- काकोरी बेहटा में अंकित लोधी की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी प्रापर्टी डीलर गोलू यादव ने आठ बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करके निर्माण करवा रहा था। एलडीए ने शनिवार को उसकी साइट पर बुलडोजर से निर्माण ढहा कर कब्जा मुक्त कराई। उधर, पुलिस ने आरोपित की तलाश में टीमें कानपुर और उन्नाव भेजी है। वहीं, चार टीमों ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही किसान नेता की तलाश भी कर रही है। बुधवार रात प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी मेड़ीलाल की बेटी के शादी समारोह में गया था। वापस आते वक्त बेहटा स्थित अबरार पान सेंटर पर गोलू यादव, सुमित कनौजिया, अखिलेश और टउवा यादव से विवाद हुआ। आरोपितों ने अंकित के बहनोई को तमाचा मारा। विरोध करने पर दो गोली मार कर अंकित की हत्या कर आरोपी भाग निकले। पुलिस की जांच में पता चला कि घटना के बाद आरोपितों ...