प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़-सुल्तापुर रेललाइन पर 20 मई को कोहंडौर के पूरे कोलाहन गांव निवासी राजन विश्वकर्मा का शव मिलने के बाद दर्ज हत्या के केस के आरोपित अजय विश्वकर्मा ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामले में मृतक की मां दर्शना देवी ने अजय पर उसे घर से ले जाकर हत्या करने के बाद शव ट्रैक पर फेंकने का केस दर्ज कराया था। घटना के बाद से फरार अजय ने शुक्रवार का कोर्ट में सरेंडर कर दिया। शहर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया के कोर्ट से वह जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...