मऊ, नवम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। थाना रानीपुर अंतर्गत राजेश सिंह की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में फरार मुख्य साजिशकर्ता आरोपित राजेश कुमार यादव ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर केपी सिंह ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। बताते चलें कि रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर बाजार में छठ पर्व के दिन राजेश सिंह की बदमाशों ने छठ पर्व के एक दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दिया था। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस टीम गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मुख्य साजिशकर्ता पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। मंगलवार को मुख्य साजिशकर्ता पिरूआ निवासी राजेश कुमार यादव ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर केपी सिंह की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...