बांदा, जुलाई 5 -- बांदा। संवाददाता पशुबाड़े में बैठे बुजुर्ग पर लाठी से हमलाकर मौत के घाट उतारने वाला हत्यारोपित छेड़छाड़ और शराब तस्करी में भी संलिप्त है। पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोंगरी के रहनेवाले लवकुश यादव ने शुक्रवार सुबह पशुबाड़े में बैठे गांव के मुन्नीलाल की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। हत्यारोपित के खिलाफ वर्ष 2015, 2022 और 2023 में छेड़छाड़ के मामले दर्ज हुए थे। वर्ष 2023 में शराब की तस्करी में भी पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...