भागलपुर, फरवरी 25 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी फूलन शर्मा की हत्या बीते वर्ष उसके घर में घुसकर गोली मारकर उसके पड़ोसी ने कर दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपित मिथुन मंडल सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिथुन मंडल की पत्नी ने नाथनगर थाने में सोमवार को चार लोगों के खिलाफ घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को दो खोखा भी बरामद कर दिया है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है। मामले की सत्यता की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...