सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- परिहार। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के बराही गांव में हत्यारोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। आरोपितों में विपिन कुमार, विनोद साह, अखिलेश साह, सीता देवी, मीरा देवी एवं रूप सागर देवी के नाम शामिल हैं। इससे पूर्व पुलिस ने 16 फरवरी को आरोपितों के घर इश्तहार चिपकाए थे। बावजूद सभी अभियुक्त फरार रहे। मालूम हो कि 14 अक्टूबर 2024 को पारिवारिक विवाद में विपिन कुमार ने चाचा रामप्रीत साह को चाकू से गोद डाला था। अन्य आरोपितों ने भी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी। रामप्रीत की मौत हो गई थी। रामप्रीत के पुत्र सनी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...