लखनऊ, फरवरी 22 -- काकोरी के बेहटा गांव में प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे दिन आरोपितों की बाइक बरामद कर ली है। अंकित को गोली मारने के बाद हत्यारोपित घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़कर फिर कार से भागे थे। पुलिस, नामजद हत्यारोपितों की तालश में दबिश दे रही है। उधर, विधानसभा सत्र के दौरान रायबरेली की हरचंदपुर विधासभा सीट से सपा विधायक राहुल लोधी ने अंकित की हत्या का मुद्दा उठाया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों की तलाश में एक्सप्रेस-वे के साथ ही शहर के आउटर में स्थित हाईवे समेत अन्य टोल प्लाजा की सीसी फुटेज आदि खंगाली जा रही है। सुमित कनौजिया, अखिलेश यादव, गोलू यादव और टउवा यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। सांसद और विधायक पहुंचे अंकित के घर शुक्रवार को मोहनलालगंज स...