बगहा, जुलाई 31 -- नौतन, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के उत्तर तेल्हुआ गांव के वार्ड नंबर-3 में मंगलवार की देर रात्रि दहेज के लिए विवाहिता पूजा देवी (27) की मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मायके वाले ने पोस्टमार्टम के बाद 12 घंटे तक शव को दरवाजे पर रख गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। गुरुवार की सुबह समाजसेवियों के प्रयास के बाद विवाहिता का अंतिम संस्कार देवर कृष्णा कुमार द्वारा किया गया। मामले में विवाहिता के पिता श्रीकांत ठाकुर के आवेदन पर आधा दर्जन को नामजद किया गया है। जिसमें सास सरस्वती देवी,ससुर शिवनाथ शर्मा, देवर कृष्णा कुमार, ननद विभा कुमारी, सुनीता देवी व पति रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं। पिता मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। निवा...