चंदौली, नवम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला जीटी रोड पर अज्ञात बदमाशों ने बीते मंगलवार की देर रात सवा दस बजे दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन घटना के छह दिन बाद तक हत्यारोपित हाथ नहीं लगे। हालांकि पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान कुछ ठोस सबूत अभी तक हाथ नहीं लगा है। इससे पुलिस प्रशासन की बचैनी बढ़ गई है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय रोहिताश पाल की हत्या का खुलासा करना पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। वही टीम में शामिल जवान गाजीपुर, जौनपुर और सटे बिहार में संभावित जगहों पर छापेमारी करने में जुटी ह...