नवादा, जून 16 -- नरहट, एक संवाददाता नरहट थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव में राजो महतो के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार की 12 जून को मौत में आरोपित पत्नी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर गुस्साए लोगों ने हिसुआ-खनवां पथ को ओलीपुर गांव के पास सड़क जाम कर दिया। इस दौरान बीच सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को अवरुद्ध किया गया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। सड़क जाम करने में अधितर महिलाएं बच्चे शामिल थे। ग्रामीणों का कहना था कि कई दिन बीत गए और अभी तक पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ग्रामीण मृतक की पत्नी प्रीति देवी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि पत्नी का मायके गयाजी जिले के कुजापी में है। आरोपित पत्नी के प्रति महिलाओं में काफी आक्रोश था। महिलाओं का कहना था कि पत्नी ने ही पति की हत्या कराई है। ...