नवादा, अगस्त 17 -- रजौली, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी संजय उर्फ छोटू हत्याकांड मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पटना-रांची मार्ग एनएच-20 थाना क्षेत्र के परमेश्वर बीघा मोड़ के पास जाम कर दिया गया। दरियापुर गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष सड़क पर उतर आए। परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों ओर से यातायात ठप कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और यात्रियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। ग्रामीणों का कहना था कि हत्या मामले में पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। मृतक के चाचा कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने केवल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य नामजद अब भी फरार हैं। ज्ञात हो कि 19 जुलाई को संजय उर्फ छोटू का शव कुतलूपुर गांव के बाहर पइन में फेंका ...