समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- रोसड़ा। बीते 09 सितम्बर को अंगारघाट थाना क्षेत्र से बरामद हुई श्याम बिहारी की सिरकटी लाश मामले का खुलासा रोसड़ा पुलिस ने कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व कुदाल के साथ साथ घटना में इस्तेमाल की गयी क्रेटा कार भी बरामद कर ली है। बुधवार को रोसड़ा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी सकिन्दर राय का पुत्र आर्यन कुमार, जमाले नवी का पुत्र मो. ताविज जमाल और रिजवान अहमद का पुत्र अनशार अहमद शामिल हैं। इससे पूर्व एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ...