गिरडीह, मई 4 -- राजधनवार। धनवार थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी उदय यादव की कारुडीह में हुई हत्या उपरांत गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले ने विरोध मार्च निकाला। भाकपा माले के लोगों ने सर्कस मैदान से पूर्व विधायक राजकुमार यादव की अगुवाई में मार्च निकाला। माच्र में शामिल लोग मुख्य मार्ग होते हुए पुलिस की नाकामी के खिलाफ नारा लगाते हुए बड़ा चौक पहुंचे तथा वापसी के दौरान थाना गेट के सामने सड़क पर बैठकर अपनी मांग दुहराते रहे। इस दौरान पूर्व विधायक यादव ने दस दिन के अंदर सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। धरनास्थल पर थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल पहुंचकर लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। कहा कि गिफ्तारी से अगर अभियुक्त भागते हैं तो उनके घरों में कुर्की जब्ती की जायेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि उमेश यादव की हत्या में 11 अभियुक...