कटिहार, मई 11 -- कटिहार, निज संवाददाता। नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार के हडियापट्टी मोहल्ले के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए उपलब्धि बताई है। चेंबर अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर महासचिव भुवन अग्रवाल ने नवगछिया एसपी और एसडीपीओ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। महासचिव ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया पुलिस ने अपने वायदे के मुताबिक 48 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार किया है। इससे व्यवसाईयों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ,अनिल चमडिया, उपाध्यक्ष गणेश चौरसिया, रंजीत जयसवाल, संतोष गुप्ता, श्रीधर शर्मा ,नरेश शर्मा, मोहम्मद नौशाद, डॉ अनवर आ...