फरीदाबाद, जून 19 -- फरीदाबाद में बीती रात एक कॉलोनी में 28 वर्षीय शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में पहने वाले आकाश केरूप में हुई है। हत्या के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। यह वारदात बीती रात करीब 9:45 बजे की है। मृतक मूल रूप से हरदोई के कोडाह गांव का रहने वाला है। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में ही युवक की हत्या हुई है। गली नंबर-22 में उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। मृतक के सहकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा है । वह मुजेसर थाना इलाके में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। उसकी हत्या करने वाले आरोपी भी उसके साथ ही काम करते थे। पता चला है कि पंजाब रोलिंग मिल्स के पास होना उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद आरोपियों ने संजय कॉलोनी की गली नंबर 22 पहुंचकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मृत...