प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात रेलकर्मी अमित पटेल की हुई हत्या का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हाथ में लोहे का एंगल लेकर किसी तरह हत्यारा प्लेटफार्म तक पहुंचा और फिर हमला करने के बाद भागते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, इसे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया है। इसी दौरान हत्यारे के हाथ में गुदा गोदना (टैटू) दिखा। लिखा था-देवी चामुंडा आईएमआर। पुलिस इसी के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी है। शिनाख्त नहीं होने से गुरुवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। सिर पर तीन बार प्रहार कर की हत्या पुलिस की मानें तो मात्र डेढ़ मिनट में पूरी घटना हो गई। फुटेज में दिखा कि बुधवार रात 9:20 बजे प्लेटफॉर्म पर ड्यूटीरत रेलकर्मी अमित कुमार पटेल मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। तभी आउ...