हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हत्यारी मोरंगी की पावन धरती पर मंगलवार को सरना समिति, हत्यारी के तत्वावधान में दसवीं आदिवासी जतरा मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने विधायक पुत्र सूर्यांश कुमार के साथ संयुक्त रूप से किया। मेले में आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की मनमोहक झलक देखने को मिली। पारंपरिक नृत्य की विविध लोक नृत्य प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। इस अवसर पर जल, जंगल और जमीन की पूजा कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी व भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने इस पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि यह मेला मानव और प्रकृति के मधुर संबंध का प्रतीक है। यह आयोजन झारखंड की परंपरा, संस्कृति और विरासत को जीवित र...