फिरोजाबाद, मई 28 -- फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र में पिता पुत्र हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को संरक्षण देने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में एक अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। थानाध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी थाना नगला सिंघी ने थाना नसीरपुर के गांव आतापुर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम अरविन्द कुमार पुत्र राधेलाल बताया है। वह अतापुर थाना नसीरपुर क्षेत्र का रहने वाला है। थाना प्रभारी का कहना है कि अरविंद ने पिता पुत्र की हत्या में फरार अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम टीकरी थाना नगला सिंघी को आश्रय दिया था। उन्होंने बताया कि देवेंद्र के खिलाफ थाने पर धारा 103(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। उस पर 20 हजा...