हरदोई, जुलाई 11 -- सांडी, संवाददाता। चार बीघा जमीन पर चल रहे विवाद में गुरुवार देर रात हुई भतीजे की हत्या में पुलिस ने नामजद चार आरोपितों में मुख्य आरोपित चाचा को फावड़े के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सात चोट में दो में धारदार और नुकीले हथियार से हमले की पुष्टि के हुई है। वहीं, शव गांव पहुंचने पर भीड़ की मौजूदगी में गर्रा घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार की रात जमीन के विवाद की रंजिश में हुई हत्या में मृतक नरेन्द्र के भाई वीरेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने चाचा शिशुपाल, उसके बेटे पंकज, अंकित और भतीजे विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलने पर शुक्रवार दोपहर बरण्डारी मोड़ पर घेराबंदी कर मुख्य आरोपित शिशुपाल को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर ...