जहानाबाद, अप्रैल 23 -- बड़ी मात्रा में पुलिस ने जावा महुआ किया नष्ट एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान में पुलिस को मिली कामयाबी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन व सामान्य कांडों में वांछित और शराब मामले के आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए एसपीअरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार की देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 17 लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें हत्या, जालसाजी और जानलेवा हमला मामले के आरोपित शामिल हैं। सर्च अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने बड़ी मात्रा में जावा महुआ भी नष्ट किया। बुधवार को एसपी के हवाले से ऊक्त जानकारी दी गई। खबर के अनुसार घोसी थाने की पुलिस ने वीरूपुर गांव के निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया। वह हत्या के मामले के आरोपित हैं। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान वे पकड़े गए। घोसी...