बगहा, जुलाई 20 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के पिपरा दिउलिया में घटी नाबालिग सुहानी हत्याकांड में फरार 20 हजार के इनामी बदमाश वक्किी पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी इनरवा थाना के वसंतपुर गांव से की गई है। गिरफ्तार वक्किी पासवान शिकारपुर थाना के दिउलिया गांव का रहने वाला है। केस के अनुसंधानकर्ता जय भगवान ने बताया कि घटना के बाद से वक्किी पासवान फरार चल रहा था। इसपर 20 हजार का इनाम भी घोषित था।उन्होंने बताया कि वक्किी पासवान सुहानी की हत्या में तथा उसके शव को छुपाने में शामिल था। उसकी तलाश घटना के बाद से ही की जा रही थी। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी इनरवा पुलिस के सहयोग से बसंतपुर गांव से की गिरफ्तारी की गई है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि विगत 11सितम्बर को नाबालिग सुहानी खातून(12) ...