शामली, अगस्त 18 -- देवेंद्र देशवाल हत्याकांड में परिजनों ने साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रकरण मे पुलिस अब तक चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है। गत 16 जून को गांव मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी देवेंद्र देशवाल की उस समय चाकुओं से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने खेत पर जा रहा था। मृतक के बेटे की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। हत्याकांड में अब तक पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रविवार को मृतक देवेंद्र देशवाल के परिजन कोतवाली में पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर हत्याकांड में साजिश रचने में सतीश खत्री की गिरफ्तारी की मांग की। हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप में सतीश खत्री का नाम पुलिस ने मुकदमे में शामिल किया था। कोतवा...