आरा, फरवरी 15 -- -कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के स्थानीय कृष्णगढ़ गांव स्थित बागीचे से पकड़ा गया इनामी -आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबोचा -इनामी अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली और एक मोबाइल बरामद -23 दिसंबर को कृष्णगढ़ थाने के उदयभानपुर गांव में शिक्षक की हत्या में चल रहा था फरार -आर्म्स एक्ट सहित धोबहां थाने के पांच कांडों में पूर्व से भी रहा है आरोपित आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कृष्णगढ़ थाने की पुलिस ने हत्याकांड में वांछित 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उसे कृष्णगढ़ गांव स्थित एक बागीचे से पकड़ा है। वह धोबहां थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव निवासी विजय महतो का पुत्र डिंपल महतो उर्फ दुर्गेश कुमार है। उसके पास से एक देसी कट...