भागलपुर, जुलाई 18 -- मधेपुरा। उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 निवासी सुनील पासवान के पुत्र आजाद पासवान की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों का पुलिस पता नहीं लगा सकी है। बदमाशों ने बुधवार की रात सोए अवस्था में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को धवन दस्ता बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। तुम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कुछ सेंपल भी लिया। इसके बावजूद हत्याकांड में संलिप्त बदमाशों का पुलिस पहचान नहीं कर सकी है। मृतक आजाद पासवान रहटा -फनहन चौक पर गिट्टी -बालु की दुकान चलाता था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया घटना की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...