खगडि़या, अगस्त 5 -- खगड़िया । प्रतिनिधि चुनाव से पहले पसराहा पुलिस ने फरार अपराधियों पर नकेल कसने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में फरार अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए सघन छापेमारी करने लगी है। पसराहा पुलिस ने सोमवार दोपहर बड़ी पैकांत से बौकू शर्मा के भाई देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार देवेंद्र शर्मा बड़ी पैकांत के विंदेश्वरी शर्मा के पुत्र है। देवेंद्र शर्मा गत 24 मार्च को हुए रायपुर निवासी पप्पू शर्मा के हत्याकांड का आरोपी था। पप्पू शर्मा के हत्या के बाद से ये फरार चल रहा था। पसराहा पुलिस ने गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर घर से ही गिरफ्तार करने में सफल रहा। उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना रायपुर गांव के पप्पू शर्मा की 24 मार्च को ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी और शव को रबुआ के कोसी नद...