मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुशहरी, हिसं। मुशहरी पुलिस ने हत्याकांड के नामजद चार आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती के लिए बुधवार को इश्तेहार चिपकाया। बताया गया कि चार आरोपित फरार चल रहे हैं। छपरा बंकूल गांव में कुछ माह पूर्व मिथिलेश कुमार की गोली मार कर हत्या दी गई थी। इस मामले में मुशहरी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार को मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह, अश्विनी कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार सदलबल आरोपियों के घर बैंड बाजे के साथ पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया। मामले में अंशु कुमार, परम राम शर्मा उर्फ चिंटू कुमार, रणजीत कुमार और निशांत कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...