बगहा, फरवरी 15 -- सिकटा,एक संवाददाता। कंगली थाना के कठिया-मठिया महतो टोला में चौकीदार की पतोहू किरण देवी हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के दो देवरों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चौकीदार रामायण हजरा के पुत्र रामनरेश पासवान व मंकेश्वर कुमार पासवान हैं। थानाध्यक्ष मोहम्मद लाड़ले ने बताया कि दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी उसके घर से छापेमारी कर की गई। घटना के बाद गिरफ्तार आरोपियों समेत परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार थे। यहां बता दें कि बुधवार की देर शाम कठिया-मठिया महतो टोला के निवासी भन्नू पासवान की पत्नी किरण देवी(35)को उसके ससुराल वालों ने गला कर दी गयी थी। दबाकर हत्या कर दी थी।जिसे लेकर मृतका की मां के आवेदन पर कंगली थाने के चौकीदार सह विवाहिता के ससुर रामायण पासवान,पति भन्नू पासवान,भैसुर मुन्नीलाल ...