मोतिहारी, मई 5 -- केसरिया। निज संवाददाता बिजधरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हुए हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक संजय राय की पत्नी कविता देवी ने शिवपूजन राय, शिवलोचन राय, चंदन कुमार, अजीत कुमार सहित 10 लोगों को नामजद व करीब आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के एक आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया। आवेदिका ने बताया है कि पति संजय रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक सोंची समझी साजिश के तहत शिवपूजन राय सहित अन्य आरोपियों द्वारा पति संजय पर रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। जन्हिें अस्पताल लाया गया जहां चिकत्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आवेदिका कविता देवी ने आरोपियों पर घटना को अंजाम देने के बाद घर में घुसकर आवश्य...