मोतिहारी, अगस्त 25 -- सिकरहना, निसं। ढाका थाना के चैनपुर ढाका निवासी मछली व्यवसायी मो. सलीम हत्याकांड में गिरफ्तार शिवहर के जिला परिषद अध्यक्ष विजय सिंह को रविवार को ढाका पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। रविवार को उन्हें एसडीजेएम सिकरहना के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। विजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की सुबह से ही थाना के आसपास लोगों का जमावड़ा लगा रहा। मछली व्यवसायी की हत्या 9 नवम्बर 2011 की संध्या ढाका थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप गोली मारकर कर दी गयी थी। हालांकि मामले में मृतक के परिजन मो. नसीम ने अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी। ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद वर्ष 2012 में शिवहर में एक अपराधिक मामले में अमित कुमार उर्फ कन्हैया की गिरफ्तारी हुयी थी। ...