बगहा, सितम्बर 12 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। रतन हत्याकांड में घटना के चश्मदीद कन्हैया कुमार (20) को दबंगों ने लोहे के रड एवं डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना चार सितंबर की दोपहर करीब 1 बजे बेतिया-चनपटिया मुख्य पथ में मेंहदियाबारी के समीप की है। मामले में आठ सितंबर को मनुआपुल थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि कुमारबाग थाने के रानीपुर रमपुरवा वार्ड-4 निवासी लालबाबू साह के पुत्र कन्हैया कुमार के फर्दबयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर में कुमारबाग थाने के रानीपुर रमपुरवा वार्ड-4 निवासी श्यामबाबू कुमार (26), अमर बैठा (35) एवं 4-5 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। जीएमसीएच में पुलिस को दिए फर्दबयान में घायल कन्हैया कुमार ने बताया है कि तीन सितम्बर को...