मोतिहारी, जुलाई 9 -- मेहसी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कंकट्टी बाज़ार पर रविवार की शाम दो समुदाय में हुए मारपीट में 32 वर्षीय अजय कुमार की हत्या किए जाने के मामले में मृतक के भाई धनंजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना में कोठिया हरिराम पंचायत के चकनगरी गांव निवासी उप मुखिया को मुख्य आरोपी बनाते हुए 23 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपी मो नेजाम वर्तमान में कोठिया हरेराम पंचायत के उप मुखिया हैं। दूसरे नंबर का आरोपी मो हामिद ग्राम चकनगरी का रहने वाला है। वह घटना में घायल है जिसका इलाज मुज़फ्फरपुर पुलिस हिरासत में चल रहा है। पुलिस ने 23 आरोपियों में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी उप मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। थाना अध्यक्ष सानू गौरव ...