मोतिहारी, अगस्त 5 -- मोतिहारी, निसं। शहर के चर्चित राजन हत्याकांड में पुलिस ने क्राइम वेपन को बरामद कर लिया है। वहीं राजन हत्याकांड के एक अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के तेलियापट्टी निवासी यश कुमार को गिरफ्तार किया है। यश की निशानदेही पर जिस चाकू से गोदकर राजन की हत्या की गई थी, उस चाकू को हेनरी बाजार स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय के ऊपर करकट से पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें गिरफ्तार अभियुक्त यश का चाकू हाथ में लिया फोटो सामने आया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त यश कुमार ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी की सूचना ...